भाजपा के हैशटैग 'कब होगा न्याय' अभियान की 5 करोड़ से अधिक पोटेंशियल रीच
भाजपा के हैशटैग 'कब होगा न्याय' अभियान की 5 करोड़ से अधिक पोटेंशियल रीच

भाजपा के हैशटैग 'कब होगा न्याय' अभियान की 5 करोड़ से अधिक पोटेंशियल रीच

जयपुर, 11 सितम्बर (हि.स.)। कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में भाजपा जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक पूरी तरह सक्रिय है। 28 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक विभिन्न चरणों में भाजपा द्वारा चलाये गये 'हल्ला बोल' अभियान में धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रमों में लाखों कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं आमजन ने सक्रिय भागीदारी निभाई, साथ ही अभियान को ट्विटर एवं फेसबुक पर भी भरपूर जनसमर्थन मिला। ट्विटर पर 'हल्ला बोल' अभियान के अंतर्गत हैशटैग 'कब होगा न्याय' के समर्थन में 27 हजार से ट्वीटस किये गये एवं 5 करोड़ से अधिक पोटेंशियल रीच रही। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर प्रदेश भाजपा आइटी टीम को बधाई देते हुये कहा कि, सोशल मीडिया के माध्यम से हल्ला बोल को सफल बनाने हेतु एवं अभियान को जन जन तक पहुंचाने में भाजपा आइटी विभाग के कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की। ये इस अभियान में जनभागीदारी और मिले समर्थन का परिचायक है,आप सबको बधाई। हैशटैग 'कब होगा न्याय' के साथ डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट किया कि, भाजपा प्रदेशभर में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ पानी, बिजली, लचर कानून व्यवस्था, राशन, स्कूल, सड़क, कोरोना कुप्रबंधन, कर्जा माफ़ी, टिड्डी हमला आदि को लेकर जिला केन्द्रों पर हुए सफ़ल 'हल्ला बोल' के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, शून्य’ उपलब्धि की अशोक गहलोत सरकार टिड्डी व फसल खराब से किसान बेहाल, बेरोजगारों को कोई भत्ता नहीं मिला,अपराधी मदमस्त हैं, जनता बिजली के बिलों से त्रस्त है, कांग्रेस पार्टी झगड़े में मस्त है। प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र कौशिक ने बताया कि हैशटैग 'कब होगा न्याय' अभियान के समर्थन में 27 हजार से अधिक ट्वीटस किये गये, जो दिनभर नेशनल ट्रेंड में रहा और 5 करोड़ से अधिक पोटेंशियल रीच रही। वहीं, इससे पहले 29 अगस्त को हैशटैग 'गहलोत सरकार होश में आओ' के समर्थन में 25 हजार से अधिक ट्वीटस, 28 अगस्त को हैशटैग 'भाजपा का हल्ला बोल' के समर्थन में 15 हजार से अधिक ट्वीटस हुये, भाजपा के इन सभी ट्विटर अभियानों को शानदार जनसमर्थन मिला, और सभी अभियान ट्विटर पर नेशनल ट्रेंड में भी रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in