भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का सीएए लागू करने को लेकर बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण-  मुख्यमंत्री गहलोत
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का सीएए लागू करने को लेकर बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- मुख्यमंत्री गहलोत

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का सीएए लागू करने को लेकर बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- मुख्यमंत्री गहलोत

जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने को लेकर दिए गए बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। गहलोत ने आरोप लगाया कि देश कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती से जूझ रहा है लेकिन बीजेपी इस तरह के स्टेटमेंट्स से उस तनाव को पुनः भड़काना चाहती है। नागरिकता संशोधन कानून पर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को एक ट्विट कर भाजपा अध्यक्ष नड्डा के सीएए लागू करने को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि नड्डा का स्टेटमेंट बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना से पहले भी सीएए लागू करने को लेकर बीजेपी की हठधर्मिता के कारण मुल्क में बेहद तनाव बना हुआ था और कई हिस्सों में आग लगी हुई थी और अब जबकि देश कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती से जूझ रहा है, बीजेपी इस तरह के स्टेटमेंट्स से उस तनाव को पुनः भड़काना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बजाय, प्राथमिकता देश के समक्ष मौजूदा कोरोना संकट का एकजुटता से मुकाबला करते हुए जीवन बचाने की होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि नड्डा ने हाल ही बयान दिया था कि लॉकडाउन के कारण सीएए लागू करने में देरी हुई, लेकिन अब इसे जल्द लागू किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in