बीकानेर में एक करोड़ 40 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
बीकानेर में एक करोड़ 40 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

बीकानेर में एक करोड़ 40 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

बीकानेर, 27 सितम्बर (हि.स.)। बीकानेर के प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी किसी भी स्थिति में नहीं रहे। अस्पताल में रोगियों के इलाज में और गुणात्मक सुधार लाया जाए। सुपर स्पेशलिटी सेंटर में लगे चिकित्सकए पैरामेडिकल स्टाफ बेहतर सेवाएं दे। यह निर्देश रविवार को कलेक्टर नमित मेहता ने दिए हैं। मेहता ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में शीघ्र ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए डीएमएफ टी से एक करोड़ 40 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं तथा जल्द ही इसके टेंडर की कार्रवाई हो जाने के बाद यह प्लांट संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में लग जाएगा। उन्होंने बताया कि यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास से उपलब्ध करवा दी गई है। वर्तमान में जिले में दो ऑक्सीजन गैस आईपी इकाइयां कार्यरत है। दोनों को ही अधिग्रहित कर लिया गया है और सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटरेजा को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। दोनों ही एजेंसियों की प्रतिदिन 1000 गैस रिफलिंग की कैपेसिटी हैं तथा इसकी बेहतर मॉनिटरिंग के लिए दो अधिकारियों की ड्यूटी पृथक से लगा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in