बीकानेर प्रशासन 31 दिसम्बर को दिखाएगा सख्ती, बेवजह सड़क पर दिखे तो होगी कार्रवाई
बीकानेर प्रशासन 31 दिसम्बर को दिखाएगा सख्ती, बेवजह सड़क पर दिखे तो होगी कार्रवाई

बीकानेर प्रशासन 31 दिसम्बर को दिखाएगा सख्ती, बेवजह सड़क पर दिखे तो होगी कार्रवाई

बीकानेर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। विश्वव्यापी कोरोना महामारी से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया आज भी पिछले 10 महीनों से भी ज्यादा का समय हो गया, जूझ रही है और यह भी कोई नहीं बता सकता कि यह दंश आखिर लोग कब तक झेलेंगे? कोरोना ने लोगों की न केवल दिनचर्या बदली बल्कि खुशियां, आपसी मेलजोल, यहां तक की देव-मंदिर दर्शन, जीने-मरने, शादी ब्याह तक के सभी रीति-रिवाज तक बदल डाले। धीरे-धीरे लोग भी अपनी दिनचर्या में इन्हें ढाल रहे हैं। 9 महीने पहले जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मार्च-2020 महीने में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन लगाया गया था उसके बाद से स्थितियां आज तलक बदल चुकी है। घर से बाहर निकलना, भीड़ जुटाना, एक साथ खाना नहीं खाना वगैरह-वगैरह। इन्हीं नौ महीनों में इस दौरान बीकानेर का न केवल स्थापना दिवस आया बल्कि कई तीज-त्यौंहार भी आए जिनमें होली, श्रावण माह, दीपावली पर्व भी आया और अब अंग्रेजी कैलेण्डर के हिसाब से नया साल लगने वाला है और फिलहाल शहर में रात्रि 8 बजे से नाइट कर्फ्यू है। सीएम अशोक गहलोत ने भी 31 दिसम्बर को कोई भी नए साल के जश्न पर पाबंदी लगायी हुई है। इसी कड़ी में बीकानेर प्रशासन 31 दिसम्बर 2020 से 1 जनवरी को विशेष सख्ती बरतेगा। कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि होटल, बार, रेस्टोरेंट, ठेके बंद ही रखे जाएंगे इस दौरान लोग घरों में ही रहकर नए साल का जश्न मना सकेंगे। साथ ही इस दौरान न तो शोर-शराबा होना चाहिए और ना ही भीड़ जुटनी चाहिए। वहीं पुलिस को भी आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर एसपी प्रहलाद कृष्णिया ने जिले के सभी थानों में साफ-साफ कह दिया है कि 31 दिसम्बर की रात्रि 8 बजे के बाद कोई भी बेवजह राह चलते हुए दिखना नहीं चाहिए अन्यथा सख्त कार्रवाई करें। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in