बीकानेर की डा श्वेता नेहरा बनी प्रथम महिला एनसीसी लेफ्निेन्ट
बीकानेर की डा श्वेता नेहरा बनी प्रथम महिला एनसीसी लेफ्निेन्ट

बीकानेर की डा श्वेता नेहरा बनी प्रथम महिला एनसीसी लेफ्निेन्ट

बीकानेर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। बीकानेर स्थित डूंगर कॉलेज के भूगोल विभाग की सहायक आचार्य डॉ श्वेता नेहरा ने लेफ्निेन्ट रेंक प्राप्त कर न केवल राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर बल्कि सातवीं राज एनसीसी बीकानेर की सीनियर विंग की प्रथम महिला एनसीसी अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ जी पी सिंह ने बताया कि श्रीमती नेहरा ने एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकाडेमी, ग्वालियर द्वारा 14 सितम्बर से 13 दिसम्बर 2020 तक आयोजित प्री कमीशन्ड कोर्स में भाग लिया। डॉ सिंह ने बताया कि महाविद्यालयों में एनसीसी ऑफि सर पद पर नियुक्ति हेतु यह कोर्स अनिवार्य होता है। मीडिया प्रकोष्ठ के डॉ राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि डॉ नेहरा को राजस्थान राज्य एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कोर्स के दौरान आयोजित एक्सरसाइज-अनुभव, युवाशक्ति, दर्शन, शक्ति आदि में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण कोर्स की उच्चतम ग्रेड एल्फा ग्रेड से नवाजा गया। साथ ही डॉ श्वेता को सर्टिफि केट ऑफ एक्सीलेन्स भी प्रदान किया गया। गुरुवार को महाविद्यालय में डॉ श्वेता का प्राचार्य कक्ष में भावभीना स्वागत किया गया। डूंगर कॉलेज के ही एनसीसी अधिकारी कैप्टेन डॉ राजेन्द्र राजपुरोहित ने डॉ नेहरा को सर्टिफि केट एवं मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ अनिला पुरोहित ने डॉ नेहरा का बैज लगाकर स्वागत किया। प्राचार्य सहित रूक्टा महामंत्री डॉ विजय ऐरी, उपाचार्य डॉ शालिनी मूलचन्दानी, डा संध्या जैन, डा मीरा श्रीवास्तव, डॉ ए के यादव, डॉ प्रकाश अमरावत, डॉ नरेन्द्र नाथ, डॉ इन्द्र सिंह राजपुरोहित, डॉ अरविन्द शर्मा, डॉ बीरबल राम, डॉ उज्जवल गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in