बिजली बिल समेत विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा ने प्रदेशभर में दिये ज्ञापन
बिजली बिल समेत विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा ने प्रदेशभर में दिये ज्ञापन

बिजली बिल समेत विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा ने प्रदेशभर में दिये ज्ञापन

जयपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। भाजपा ने प्रदेशभर में सभी जिलों, बूथों एवं मण्डलों तक कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों, चार महीने की बिजली बिल माफी, बिजली बिल पर फ्यूल सरचार्ज और स्थायी शुल्क हटाने, किसानों को प्रतिमाह 833 रुपये अनुदान शुरू करने, किसान कर्जमाफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश के सभी जीएसएस पर ज्ञापन दिये। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में प्रदेशभर के करीब 1600 स्थानों पर करीब लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसद एवं विधायकों, जिला परिषद एवं पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों, बूथ एवं मण्डल अध्यक्षों ने जीएसएस पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिये। प्रदेश की अकर्मण्य कांग्रेस सरकार के खिलाफ कोरोनाकाल के चार महीने के बिजली बिल माफी, बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने, फ्यूल सरचार्ज, स्थायी शुल्क एवं वीसीआर के नाम पर किसानों एवं आमजन के साथ लूट बंद करने सहित बिजली विभाग से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं एवं किसान कर्जमाफी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आमेर के मानपुरा माचेड़ी जीएसएस पर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के हिरणमगरी जीएसएस पर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने चुरू में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिये। भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कोटा रामगंजमंडी, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी ने हवामहल जयपुर, सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर, सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़, सांसद रंजीता कोली ने भरतपुर, सांसद भागीरथ चैधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक अनीता भदेल, जिलाध्यक्ष प्रियाशील हाड़ा ने अजमेर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने सिविल लाइन्स जयपुर, विधायक बिहारी विश्नोई ने नोखा, विधायक सिद्धि कुमारी ने बीकानेर, प्रदेश मंत्री के.के. विश्नोई, नारायण पंचारिया ने जोधपुर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चैमूं, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने जसवन्तपुरा जीएसएस, सांसद सुमेधानंद एवं प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने सीकर के पिपराली मंडल में, प्रदेश मंत्री महेन्द्र जावट ने वैर और भरतपुर जिलाध्यक्ष डाॅ. शैलेष सिंह ने भरतपुर जिले में, टोंक जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने, प्रदेश उपाध्यक्ष अलका गुर्जर ने बांदीकुई, जयपुर जिला देहात उत्तर जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने जमवारामगढ़, भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष भवर सिंह पँवार ने झाड़ोल मुख्यालय, अलवर में जिलाध्यक्ष संजय नरुका, शहर विधायक संजय शर्मा, झुंझुनू में सांसद नरेन्द्र खींचड़, जिलाध्यक्ष पवन मावंड़िया ने, बीकानेर मंे जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप ने, इन सहित सभी जिलाध्यक्षों, मण्डलों एवं बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने जीएसएस पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिये। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in