बिजली चोरी पर लापरवाही बरतने वाला एईएन सस्पेंड
बिजली चोरी पर लापरवाही बरतने वाला एईएन सस्पेंड

बिजली चोरी पर लापरवाही बरतने वाला एईएन सस्पेंड

अजमेर, 22 सितम्बर(हि.स.)। अजमेर जिले के सबसे बड़े उपखंड ब्यावर में 12 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के विभिन्न प्रकरणों में लापरवाही बरतने के आरोप में अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक बीएस भाटी ने ब्यावर के रीको क्षेत्र के एईएन धर्म सिंह महावर को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में ब्यावर के अन्य इंजीनियरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। भाटी ने बताया कि पिछले दिनों डिस्कॉम के अधीन आने वाले सभी 11 जिलों में बिजली चोरों को पकडऩे का अभियान चलाया गया था। इस अभियान के अंतर्गत ही बाहर की टीमों ने ब्यावर में विभिन्न औद्योगिक ईकाई के मीटरों की जांच की तो बिजली चोरी का पता चला। कई संस्थाओं के मालिकों ने मीटरों में छेड़छाड़ कर रखी थी। भाटी ने कहा कि जब बाहर की टीमें एक उपखंड में 12 करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ सकती है, तब क्षेत्र के इंजीनियरों की भूमिका पर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का बराबर दबाव है कि छीजत को कम किया जाए। सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही बिजली चोरों को पकडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरी के मामले में किसी भी इंजीनियर की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी इंजीनियर लापरवाह पाया गया, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in