बारां के किशनगंज में 170 मिलीमीटर बारिश दर्ज, अन्य जिलों में भी हुई रिमझिम
बारां के किशनगंज में 170 मिलीमीटर बारिश दर्ज, अन्य जिलों में भी हुई रिमझिम

बारां के किशनगंज में 170 मिलीमीटर बारिश दर्ज, अन्य जिलों में भी हुई रिमझिम

जयपुर, 12 अगस्त (हि. स.)। मानसून की टर्फलाइन सामान्य स्थिति के आस-पास है और अगले चार-पांच दिनों में इसी स्थिति में बने रहने के साथ ही सक्रिय रहने की उम्मीद है। दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाब के क्षेत्र की वजह से राजस्थान के ऊपरी वायुमंडल में परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके असर से आगामी चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान में मानसून की सक्रियता रहेगी। इस बीच, प्रदेश में बरसात का दौर जारी है। प्रदेश में बुधवार को पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात हुई। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बरसात बारां के किशनगंज में 170 मिमी रिकॉर्ड हुई। जयपुर तहसील में 11, जमवारामगढ़ में 8, बस्सी, चाकसू, सांगोद, शाहपुरा व चौमूंं में सात-सात मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में दो से आठ इंच तक बरसात होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 14 अगस्त को कोटा और कोटा संभाग में एक-दो स्थानों पर तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। 15 अगस्त को अजमेर संभाग में उदयपुर के साथ अत्यधिक तेज बरसात हो सकती है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही आसमान साफ रहा। यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री मापा गया, जबकि प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अजमेर में 32.8, जयपुर में 34, कोटा में 31.3, डबोक में 30.6, बाड़मेर में 37.7, जैसलमेर में 38.5, जोधपुर में 34.6, बीकानेर में 38.4, चूरू में 37.1 तथा श्रीगंगानगर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in