बाड़मेर के कारपेंटर ने केबीसी में जीता 6.4 लाख रुपए
बाड़मेर के कारपेंटर ने केबीसी में जीता 6.4 लाख रुपए

बाड़मेर के कारपेंटर ने केबीसी में जीता 6.4 लाख रुपए

बाड़मेर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। कुछ समय पहले केबीसी के शो में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित थार रेगिस्तार बाड़मेर की निवासी रूमा देवी ने फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपना परचम लहराया था। अब बाड़मेर जिले के युवक ने केबीसी में अपना परचम लहरा कर 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं। खास बात यह है कि पहले अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी रूमा देवी पढ़ाई-लिखाई में बेहद कमजोर थी और आठवीं कक्षा पास थी। अब बाड़मेर जिले के रहने वाले रघुनाथ ग्रामीण पृष्ठभूमि के है और कक्षा नौ तक पढ़े हैं। वे अहमदाबाद में कारपेंटर का काम करते हैं। कम पढ़ाई के बावजूद रघुनाथ राम ने केबीसी में लगातार 10 से ज्यादा सवालों के जवाब दिए। वे 12वें प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाए, लेकिन इसके बावजूद भी 6 लाख 40 हजार रुपए जीत कर बाड़मेर का नाम रोशन किया है। बाड़मेर जिले के लोगों का कहना है कि थार के रेगिस्तान में इतनी प्रतिभाएं हैं कि बस एक मौका मिलना चाहिए। वह थार का नाम राजस्थान ही नहीं देश ही नहीं पूरे विश्व में रोशन कर सकते हैं और उसी का उदाहरण रघुनाथ है, जो कि मजदूरी करते हुए अपना पेट और अपना परिवार चलाता है। बावजूद इसके अपने सपनों को साकार करने के लिए जब मौका मिला तो रघुनाथ ने मौके को भुनाया और केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच गया। 6 लाख 40 हजार जीतने के बाद से ही जैसे यह खबर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आई, उसके बाद से ही रघुनाथ को बधाई देने वालों का तांता थमने का नाम नहीं ले रहा है। रघुनाथ इस समय अहमदाबाद में कारपेंटर का काम करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in