बागी अब भी अगर लौटे तो सहानुभूति पूर्वक लगा लेंगे गले : डोटासरा
बागी अब भी अगर लौटे तो सहानुभूति पूर्वक लगा लेंगे गले : डोटासरा

बागी अब भी अगर लौटे तो सहानुभूति पूर्वक लगा लेंगे गले : डोटासरा

जयपुर, 18 जुलाई (हि. स.)। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सचिन पायलट के साथ प्रदेश से बाहर गए बागी विधायकों में से कांग्रेस की सदस्यता वाले विधायकों को दोबारा गले लगाने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। जिनकी सदस्यता खत्म नहीं की गई हैं, उनके कांग्रेस में लौटने का रास्ता खुला है।उन्होंने कहा कि वे हमारे साथी है, लेकिन भाजपा के बरगलाने पर रास्ता भटक गए हैं। उन्हें हरियाणा में बंधक बनाकर रखा गया है। होटल फेयरमाउंट में शनिवार को पत्रकार वार्ता के बाद डोटासरा ने विशेष बातचीत में बताया कि भाजपा की ओर से उन पर दर्ज कराई गई एफआईआर की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ और पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया तो वे चंद मिनटों में जवाब देने के लिए वहां पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के शामिल होने का खुलासा होने के बाद भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा जो कुछ बोले हैं, उससे उनकी हताशा झलक रही है। भाजपा शामिल नहीं तो फिर क्यों दी जा रही मेहमाननवाजी चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में भाजपा अगर शामिल नहीं है तो फिर हरियाणा की होटल में राजस्थान के बागी विधायकों की मेहमाननवाजी क्यों की जा रही है। उन्हें पता है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है, वहां उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। पंजाब में कांग्रेस की सरकार हैं, ऐसे में बागी विधायकों को हरियाणा की मेजबानी ही क्यों दी गई? उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है कि कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस सिर्फ सरकार बचाने के लिए ध्यान दे रही है, जबकि होटल से ही रोजाना न सिर्फ विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं, बल्कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in