बरसात के बाद जागा प्रशासन, देखे शहर के हालात
बरसात के बाद जागा प्रशासन, देखे शहर के हालात

बरसात के बाद जागा प्रशासन, देखे शहर के हालात

श्रीगंगानगर, 21 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को तेज बरसात होने से सड़केें जलमग्न हो गईं। मुख्य मार्गों पर बरसाती पानी भरने से आवागमन में परेशानी आई। बारिश के बाद जिला कलक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर का निरीक्षण किया। इससे पूर्व, मंगलवार सुबह 5 बजे बारिश का सिलसिला शुरु हुआ, जो तकरीबन दो घंटे तक चलता रहा। इसके बाद मुख्य मार्गां सहित निचले इलाकों में पानी भरने से आवागमन में परेशानी आई। जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा और उनके अधीनस्थ अधिकारियों ने बाद में शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बरसाती पानी निकासी की व्यवस्थाएं देखीं। नगर परिषद आयुक्त और सभापति भी उनके साथ रहे। जिला कलक्टर और उनका काफिला सबसे पहले शुगर मिल के पास बनाये गये एसटीपी को देखने के लिए पहुंचा। वहां पर हालात की जानकारी ली। अभी तक यह एसटीपी आरंभ नहीं हो पाया है। इसके बाद अधिकारियों ने लिंक चैनल का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान आयुक्त और सभापति ने उन्हें हालात की जानकारी देते हुए एसटीपी शुरु होने के बाद बरसाती पानी की निकासी में आसानी होनेे की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in