बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में प्रवेश देने की मांग: खिलाडिय़ों का प्रदर्शन
बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में प्रवेश देने की मांग: खिलाडिय़ों का प्रदर्शन

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में प्रवेश देने की मांग: खिलाडिय़ों का प्रदर्शन

जोधपुर, 07 सितम्बर (हि.स.)। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अन्य खेलों के खिलाडिय़ों को प्रवेश की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में बच्चों ने भी भाग लिया। सभी ने मास्क लगाकर और हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लेकर यहां नारेबाजी की। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। दरअसल बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए तैयारियों के नाम पर अन्य खेलों को बंद कर दिया गया है। करीब एक वर्ष से बंद पड़ी खेल सुविधाओं को फिर शुरू कराने के लिए भटक रहे खिलाडिय़ों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। खिलाडिय़ों ने स्टेडियम के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। जोधपुर शहर में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान के नाम से बने विशाल स्टेडियम के परिसर में पहले विभिन्न खेलों की गतिविधियों का संचालन हो रहा था। गत वर्ष प्रशासन ने यहां से संचालित होने वाली बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, साइकलिंग व वेट लिफ्टिंग जैसी सुविधाओं का बंद कर दिया। प्रशासन ने इसके पीछे तर्क दिया कि स्टेडियम में आईपीएल के मैच कराए जाने का प्रयास चल रहा है। ऐसे में इसकी तैयारियों के लिए अन्य खेल गतिविधियों को बंद कर दिया। अब ना तो आईपीएल का आयोजन हो पाया और ना ही अन्य खेल गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति मिल पाई। स्टेडियम के बाहर सोशल डिस्टेंस रखते हुए प्रदर्शन कर रहे खिलाडिय़ों ने बताया कि वे जयपुर जाकर खेल मंत्री के अलावा स्थानीय स्तर पर संभागीय आयुक्त, नए जिला कलेक्टर, जेड़ीए आयुक्त से मिल चुके है और मुख्यमंत्री गहलोत के नाम ज्ञापन भी भेज चुके है। इसके बावजूद किसी स्तर पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में सिवाय विरोध प्रदर्शन के अलावा हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा। हम सिर्फ यहां पहले से उपलब्ध सुविधाओं के तहत खेलना चाहते है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन को हमारी सुध लेनी चाहिये ताकि खिलाड़ी यहां पर पूर्व के समान नियमित अभ्यास कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in