बनास नदी में मूर्ति विसर्जन करने उतरे युवक की बहने से हुई मौत,एसडीआरएफ ने शव को निकाला बाहर
बनास नदी में मूर्ति विसर्जन करने उतरे युवक की बहने से हुई मौत,एसडीआरएफ ने शव को निकाला बाहर

बनास नदी में मूर्ति विसर्जन करने उतरे युवक की बहने से हुई मौत,एसडीआरएफ ने शव को निकाला बाहर

जयपुर,28 अगस्त(हि.स.)। सिरोही जिले के आबू रोड़ थानान्तर्गत पश्चिम बनास नदी में बुधवार को मूर्ति विसर्जन करने उतरे युवक के बह जाने से मौत हो गई। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन स्टार्ट किया। करीब साढ़े 13 घण्टे के उपरांत टीम को सफलता मिली और मृतक युवक के शव को तलाश कर बाहर निकाल लिया गया। एसडीआरएफ की कमाण्डेन्ट डाॅ. अमृता दुहन ने बताया कि आबु रोड़ थानान्तर्गत पश्चिमी बनास नदी में वार्ड नंबर 4 मानपुर निवासी एक 20 वर्षीय युवक रोहित भील पुत्र शंकर मूर्ति विसर्जन करते समय बह गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की सिरोही में तैनात रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल सें 12 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में 26 अगस्त से लगातार 13.27 घण्टे तक लगातार सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अथक प्रयासों सें शुक्रवार को युवक के शव को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपूर्द किया। इधर कोटा ग्रामीण जिले की बुढ़ादीत थानान्तर्गत काली सिन्ध नदी में 26 अगस्त को डूबने से एक युवती की मौत हो गई। युवती के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 25 घण्टे चले ऑपरेशन के बाद शुक्रवार शाम युवती की शव को तलाश कर टीम ने बाहर निकाल लिया। एसडीआरएफ की कमाण्डेन्ट डाॅ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा ग्रामीण जिले में बुढ़ादीत थानान्तर्गत काली सिन्ध नदी में स्थानीय निवासी शहजाद खान की 21 वर्षीय बेटी रूखसान खान 26 अगस्त को डूब गई थी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की कोटा में तैनात रैस्क्यू टीम ने 26 तारीख से लगातार 25 घण्टों तक सर्च एवं रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अथक प्रयासों सें शुक्रवार शाम युवती के शव को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in