प्लास्टिक कैरी बैग पर रोक लगाने की मांग
प्लास्टिक कैरी बैग पर रोक लगाने की मांग

प्लास्टिक कैरी बैग पर रोक लगाने की मांग

प्लास्टिक कैरी बैग पर रोक लगाने की मांग जोधपुर, 13 नवम्बर (हि.स.)। हल्ला बोल (आमजन का मंच) जोधपुर की ओर से प्लास्टिक कैरी बैग पर रोक लगाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा को ज्ञापन सौंपा गया। मंच के प्रदेश संयोजक अमित व्यास ने बताया कि मंच की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग व बिक्री पर प्रतिबंध होने व कड़े कानून होने के बावजूद जोधपुर में धड़ल्ले से इसका उपयोग व बिक्री हो रही हैं, जिस कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है तथा जीव जंतु, मानव जीवन व प्राणियों को खतरा हो रहा है। सीवरेज लाइन चॉक होने से गंदगी हो रही है, जिससे भी आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसलिए तत्काल प्रभाव से जिम्मेदार अधिकारियों को इस सम्बंध में आदेश प्रदान कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर प्लास्टिक कैरी बैग को पूर्णत: बन्द की जाए। इस दौरान मंच के पुखराज जैन, दीनदयाल पुरोहित, भूपेंद्र वैष्णव, संजीव व्यास, घनश्याम सारस्वत आदि सदस्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in