प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के दस्तावेज की जांच जारी
प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के दस्तावेज की जांच जारी

प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के दस्तावेज की जांच जारी

अजमेर, 01 सितम्बर (हि.स.)। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा.2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अजमेर शुरू हो गई है। राजकीय टीटी कॉलेज में आयोजित काउंसलिंग में अभ्यर्थी दस्तावेज की जांच कराने में जुटे है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य को 5 हजार स्कूल प्राध्यापक मिल सकेंगे। काउंसलिंग में एक बार में तकरीबन 5 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। बावजूद मौके पर अभ्यर्थियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर कतई गंभीरता नहीं है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा.2018 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अजमेर में कराई है। अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों सहित मूल दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आयोग के अधिकारी.कर्मचारियों सहित शिक्षा विभाग के कार्मिक भी इसमें सहयोग दे रहे हैं। काउंसलिंग 15 सितंबर तक चलेगी। अभ्यर्थियों के लिए की व्यवस्थाएं अध्यक्ष दीपक उप्रेती के निर्देश पर आयोग प्रशासन ने टीटी कॉलेज में अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। कुर्सियां लगाकर बैठने का इंतजाम किया गया है। सचिव शुभम चौधरी सहित अधिकारियों ने इंतजाम संभाले हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in