प्राध्यापक रसायन विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा 18 का परिणाम जारी
प्राध्यापक रसायन विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा 18 का परिणाम जारी

प्राध्यापक रसायन विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा 18 का परिणाम जारी

अजमेर, 17 जुलाई(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक-रसायन विज्ञान (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के पदों का परिणाम जारी करते हुए 322 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से पात्रता जांच के लिए विचारित सूची में शामिल किया है। आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आयोग द्वारा ग्रुप सी के प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की लिखित परीक्षा 09 जनवरी 2020 एवं द्वितीय प्रश्न पत्र रसायन विज्ञान की लिखित परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा के फलस्वरूप 322 अभ्यर्थियों को पात्रता की जाँच के लिए विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया है।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह चयन सूची या वरियता सूची नही है, अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के पश्चात जारी की जावेगी। दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउन्सलिंग के माध्यम से किया जायेगा। अतः अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र भरकर काउन्सलिंग के समय उपस्थित हों, काउन्सलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के सम्बन्ध में आयोग की वेबसाईट एवं अन्य माध्यम से अलग से सूचित कर किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in