प्रशासन में कोरोना: संभागीय आयुक्त और कलेक्टर संक्रमित, 111 नए पॉजिटिव मामले सामने आए
प्रशासन में कोरोना: संभागीय आयुक्त और कलेक्टर संक्रमित, 111 नए पॉजिटिव मामले सामने आए

प्रशासन में कोरोना: संभागीय आयुक्त और कलेक्टर संक्रमित, 111 नए पॉजिटिव मामले सामने आए

जोधपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को लेकर जुलाई माह जोधपुर पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उछाल आ रहा है। जिला प्रशासन भी कोरोना की चपेट में आ गया है। जोधपुर के सबसे आला प्रशासनिक अधिकारी संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए है। जोधपुर में आज एक बार फिर सौ से अधिक 111 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इस तरह कुल आंकड़ा पांच हजार के निकट 4943 तक जा पहुंचा। जोधपुर के सबसे आला अधिकारी संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इसकी उन्होंने स्वयं पुष्टि की है। इसके अलावा जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे अग्रणी भूमिका निभा रहे जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह स्वयं को कोरोना से बचा नहीं पाए। उनकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। कलेक्ट्रेट में दोनों के पॉजिटिव पाए जाने से हडक़ंप मचा है। अब अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है। वहीं, पंजाब से संक्रमित होकर लौटी जिला कलेक्टर की आईएएस अधिकारी पत्नी की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है। उनका बुखार लगातार बना हुआ है। बुखार टूट भी नहीं रहा है। वहीं उनकी बेटी की तबीयत में सकारात्मक सुधार देखने को मिल रहा है। जुलाई पड़ने लगा भारी जोधपुर में मार्च में 7, अप्रैल में 499, मई में 1024, जून में 1263 व जुलाई के 21 दिन में ही 2149 मरीज मिल चुके है। जुलाई में अब तक 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि, जोधपुर में अब तक कुल 83 लोग अपनी जान गंवा चुके है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in