प्रमुख पशुपालन सचिव और वेटनरी ऑफिसर आकर हाथियों के मौत के कारण बताए
प्रमुख पशुपालन सचिव और वेटनरी ऑफिसर आकर हाथियों के मौत के कारण बताए

प्रमुख पशुपालन सचिव और वेटनरी ऑफिसर आकर हाथियों के मौत के कारण बताए

जयपुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने कोराना काल के बीच हाथी गांव में चार हाथियों की मौत के मामले में प्रमुख पशुपालन सचिव और हाथी गांव में तैनात वेटनरी ऑफिसर को 23 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश गोपाल सिंह बारेठ की जनहित याचिका पर दिए। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि कोराना के दौरान हाथी गांव के हालात खराब हो रहे हैं। राज्य सरकार ने भी हाथियों के राहत के लिए कुछ नहीं किया है। जबकि एक हाथी पर रोजाना तीन हजार रुपए से अधिक खर्च आता है। हाल ही में हाथी गांव में चार हाथियों की मौत भी हो चुकी है। वहीं राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि बीमार हाथियों के इलाज के लिए हाथी गांव में वेटनरी अस्पताल है। अस्पताल में पशुपालन विभाग ने चिकित्सक नियुक्त कर रखा है। इस पर अदालत ने पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव और हाथी गांव के वेटनरी ऑफिसर को पेश होने के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in