प्रधानमंत्री आवास योजना बनी राधा भील के लिए वरदान
प्रधानमंत्री आवास योजना बनी राधा भील के लिए वरदान

प्रधानमंत्री आवास योजना बनी राधा भील के लिए वरदान

जयपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और पिछड़े परिवारों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है। जोधपुर की राधा भील भी इस योजना के लाभार्थियों में से एक है। जोधपुर जिले की लूणी पंचायत समिति के बोरानाड़ा गांव की राधा भील के परिवार में सात सदस्य हैं। गरीबी से जूझते इस कुनबे के लिए अपने घर का विचार एक सपने की तरह था। तभी राधा को स्थानीय ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली। राधा भील ने इस योजना के लिए आवेदन किया और फिर जब उनका इस योजना में चयन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसके बाद उन्होने धीरे-धीरे पूरी प्रक्रिया समझी और देखते ही देखते उनका मकान बनकर तैयार हो गया। इस प्रकार भील का अपने घर का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरा हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in