प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट की समीक्षा कर भारी जुर्माने से राहत की संभावना पर होगा विचार -खाचरियावास
प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट की समीक्षा कर भारी जुर्माने से राहत की संभावना पर होगा विचार -खाचरियावास

प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट की समीक्षा कर भारी जुर्माने से राहत की संभावना पर होगा विचार -खाचरियावास

जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि जल्द ही बैठक बुलाकर प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट की समीक्षा की जाएगी। कोरोना के कारण उपजे हालातों के बीच सबसे ज्यादा जरूरी है कि प्रदेश के लोगों को राहत देने की दिशा में काम किए जाएं। खाचरियावास ने बुधवार को नोहर डीटीओ कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में पत्रकारों को यह जानकारी दी। परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बुधवार को नोहर (हनुमानगढ) के नवनिर्मित जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय का लैपटॉप पर बटन दबाकर ऑनलाइन लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में भादरा विधायक बलवान पूनिया भी शामिल हुए जबकि नोहर के विधायक अमित चाचाण ने नोहर डीटीओ कार्यालय से लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता की। परिवहन मंत्री ने नोहर एवं आस-पास के क्षेत्र के सभी लोगों को नोहर डीटीओ कार्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि वे जल्द ही स्वयं भी नोहर आएंगे। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भी रोजाना लोगों को ऑनलाइन सौगातें दे रहे हैं इसी कड़ी में नोहर का डीटीओ कार्यालय भी क्षेत्र की जनता को एक सौगात है। उन्होेने नया भवन मिल जाने से क्षेत्र के लोगों के परिवहन विभाग से सम्बन्धित कार्य और भी गुणवत्ता और समयबद्धता से होने की आशा व्यक्त की। खाचरियावास ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही नए मोटर व्हीकल एक्ट की समीक्षा के लिए बैठक की जाएगी। इसमें एक्ट के बढे हुए जुर्मानों के सम्बन्ध में राज्य में लोगों को राहत के सम्बन्ध में विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में इस एक्ट को करीब सालभर संशोधित रूप में लागू किया गया था, लेकिन इसमें प्रदेश के अधिकार सीमित हैं। कोरोना के कारण उपजी परिस्थतियों में लोगों को राहत देने के लिए एक बार पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होने कहा कि अधिकारियों को भी सरकार की इस भावना को समझते हुए ही जनहित में कार्य करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in