प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को विशेष छूट देकर रिहा किया जाए- सिंघवी
प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को विशेष छूट देकर रिहा किया जाए- सिंघवी

प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को विशेष छूट देकर रिहा किया जाए- सिंघवी

जयपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिघवीं ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की विभिन्न जेलों में बन्द कैदियों को विशेष छूट देकर रिहा करने की मांग की है। सिंघवी ने कहा कि जिन कैदियों की सजा पूर्ण होने में एक या दो माह शेष है, जिनका चाल-चलन नेक व अच्छा है और ऐसे कैदी जिनके उपर संगीन अपराध नहीं है, उनकों सरकार विशेष छूट देकर करें। विधायक ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार की सेन्ट्रल जेल, स्पेशल जेल, रिफार्मटोरी, जिला जेल, उप जेल, ओपन ऐयर जेल इत्यादी लगभग 145 जेल है और उनमें काफी संख्या में विभिन्न मुकदमों में कैदी सजा काट रहे है। प्रदेश की जेलों में काफी संख्या में पॉजिटिव केस मिल रहे है। प्रदेश की विभिन्न जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों को रखा जा रहा है, जिससे जेलों में बंद कैदियों में संक्रमण लगातार फैल रहा है। सिंघवी ने कहा कि जेलों में बंद कैदियों जिनकी सजा में मात्र एक या दो माह शेष है और संगीन अपराध नहीं है उन कैदियों को कोरोना महामारी को देखते हुए यदि सरकार नियम व शर्तो के अनुसार रिहा कर दे तो संक्रमण फैलने में निश्चित रुप से कमी आएगी। विधायक सिंघवी ने कहा कि सरकार द्वारा महापुरुषों की जयन्ती और राष्ट्रीय पर्वो पर भी कैदियों को सजा में छूट देकर छोड़ा जाता है। विधायक ने कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी होने पर चिंता व्यक्त की है और इस महामारी से बचाव हेतु लोगों से सावधानी बरतने व सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों की पालना करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in