पूर्ववर्ती भाजपा की योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने किया बन्द: रामलाल शर्मा
पूर्ववर्ती भाजपा की योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने किया बन्द: रामलाल शर्मा

पूर्ववर्ती भाजपा की योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने किया बन्द: रामलाल शर्मा

जयपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की सब योजनाओं को एक-एक करके बन्द करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना थी, उस योजना के तहत निशुल्क 3 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता था, उस योजना को भी इन्होंने बन्द कर दिया। अन्नपूर्णा रसोई योजना थी, उसको भी बन्द करने का काम किया। गौरव पथ की योजना थी, उसको बन्द किया। टोल फ्री योजना थी, उसको भी बन्द किया और अब राज्य की सरकार जो अन्नपूर्णा दुग्ध योजना थी, जिससे बच्चों को पोषण देने का काम करते थे निशुल्क दुध पिलाकर, उस योजना को भी बन्द करने का निर्णय लिया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब से आई है, तब से प्रदेश के अन्दर कोई भी जनकल्याणकारी योजनाएं जनता को लाभ देने वाली नहीं हैं, सभी योजनाओं को सुचारू रूप से जारी रखने की आवश्यकता है। एक के बाद एक योजना को बन्द करने का काम कर कांग्रेस सरकार को आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in