पुजारी हत्याकांड की सीआईडी जांच आरंभ, टीम जुटा रही साक्ष्य
पुजारी हत्याकांड की सीआईडी जांच आरंभ, टीम जुटा रही साक्ष्य

पुजारी हत्याकांड की सीआईडी जांच आरंभ, टीम जुटा रही साक्ष्य

करौली, 12 अक्टूबर (हि. स.)। सपोटरा के बुकना गांव में पिछले दिनों हुए पुजारी हत्याकांड मामले में अब सीआईडी जांच शुरू हो गई है। इस हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सीआईडी-सीबी को जांच के आदेश दिए जाने के बाद सोमवार को सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा बुकना गांव पहुंचे और हत्याकांड के साक्ष्य जुटाए। सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक शर्मा के साथ भारी पुलिस बल भी बुकना पहुंचा, जहां टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या के साक्ष्य जुटाए। इस दौरान मीडिया को घटना स्थल से दूर रखा गया। गौरतलब है कि बीते बुधवार को करौली के सपोटरा तहसील के गांव बुकना में एक मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को दिनदहाड़े पेट्रोल छिडक़कर आग के हवाले कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले के बाद लगातार सियासत गरमाई हुई है और संत-महंतों पर हो रहे हमलों को लेकर विपक्ष सरकार को चौतरफा घेर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले की जांच सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की देखरेख में करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in