परीक्षा के नाम पर दोहरा चरित्र अपना रही कांग्रेस सरकार: रामलाल शर्मा
परीक्षा के नाम पर दोहरा चरित्र अपना रही कांग्रेस सरकार: रामलाल शर्मा

परीक्षा के नाम पर दोहरा चरित्र अपना रही कांग्रेस सरकार: रामलाल शर्मा

जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेशभर में होने वाली जेईई एवं नीट की परीक्षा को स्थगित किये जाने के फैसले को गलत करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की हमेशा दोगलापन की संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने कहा कि कोरोनाकाल के कारण देश में होने वाली एग्जाम चाहे जेइई, नीट हो, उन एग्जामों को पोस्टपोंड करना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार खुद आगामी दिनों में कई परीक्षाएं आयोजित करवाने जा रही है, इससे सरकार का दोहरा रवैया सामने आ रहा है। रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ये सरकार प्रीडीएलएड के एग्जाम को 31 अगस्त को आयोजित करवाने जा रही है, इसमें लगभग 4 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जब एक तरफ आप ही परीक्षा आयोजित कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप कह रहे हैं कि केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं पोस्टपोंड होनी चाहिए, तो कम से कम कांग्रेस की सरकार को एक ही चरित्र रखना चाहिए, दोहरा चरित्र रखने की आवश्यकता नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in