नॉन ट्रेड सीमेंट में धांधली को लेकर 1 लाख से अधिक की पैनल्टी वसूली
नॉन ट्रेड सीमेंट में धांधली को लेकर 1 लाख से अधिक की पैनल्टी वसूली

नॉन ट्रेड सीमेंट में धांधली को लेकर 1 लाख से अधिक की पैनल्टी वसूली

जालोर, 14 सितम्बर (हि. स.)। जिले के भीनमाल में जीएसटी विजिलेंस ने अवैध रूप से नॉन ट्रेड सीमेंट के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को सीमेंट से भरे ट्रेलर को पकड़ कर 1 लाख से अधिक की पैनल्टी वसूल की है। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में की गई। नॉन ट्रेड सीमेंट किसी बड़े ठेकेदार द्वारा किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए सीधे सीमेंट कंपनी से माल क्रय कर उसी प्रोजेक्ट पर डिलीवर की जाती है। इसकी री-सेल नहीं की जा सकती। सरकार और सीमेंट कंपनियों के बीच एक समझौता है कि नॉन ट्रेड सीमेंट की लागत एवं बिक्री मूल्य सीमेंट कंपनी चाहे तो बाजार मूल्य से कम रख सकती है, क्योंकि इससे कंपनी को एक साथ माल की आपूर्ति का आर्डर मिलता है और सरकार को अपने प्रोजेक्ट में कम लागत से सीमेंट मिल सकती है। लेकिन, इस छूट का सीमेंट, ईंट एवं ब्लॉक निर्माणकर्ता तथा स्थानीय व्यापारी अनैतिक फायदा उठाते हुए ठेकेदारों के नाम से माल खरीद प्रोजेक्ट पर नहीं भेज सीधे बाजार में बिक्री के लिए भेज रहे हैं। इस कारण बाजार बिक्री के ट्रेड सीमेंट एवं नॉन ट्रेड सीमेंट के मूल्य में अलग-अलग कंपनी के 50 से 100 रुपए तक प्रति कट्टा अंतर आ रहा है। इसके आधार पर जीएसटी के कलेक्शन में भी कमी आ जाती है, क्योंकि बढ़ी हुई कीमत पर सरकार को अतिरिक्त जीएसटी प्राप्त होती है। इस गोरखधंधे में सीमेंट, ईंट निर्माता और बिना रजिस्टर्ड व्यापारी ठेकेदारों के प्रोजेक्ट पर कंपनियों की मिलीभगत से नॉन ट्रेड माल भेजकर सरकार को कर का चूना लगा रही है। इसी तरह के सीमेंट से भरे एक ट्रेलर को सांचौर में किसी ठेकेदार के नाम से वहां के एक प्रोजेक्ट में भेजने के नाम से भीनमाल में बिक्री के लिए खाली करवाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर जीएसटी विंग भीनमाल में मौके पर पहुंची और जांच करने पर कर चोरी का मामला पाया गया। इस पर सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई, राज्य कर अधिकारी रामावतार शर्मा और भीनमाल टीम ने कार्रवाई कर 1 लाख 464 कर और जुर्माना राशि वसूल की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in