नीमकाथाना सब जेल में कोरोना विस्फौट, कुल 83 संक्रमितों में 52 संक्रमित पाए गए
नीमकाथाना सब जेल में कोरोना विस्फौट, कुल 83 संक्रमितों में 52 संक्रमित पाए गए

नीमकाथाना सब जेल में कोरोना विस्फौट, कुल 83 संक्रमितों में 52 संक्रमित पाए गए

सीकर, 10 सितम्बर (हि.स.)। जिले की सब जेल नीमकाथाना में कोरोना के हुए विस्फोट से प्रशासन सकते में है। जिले में गुरूवार को सामने आए 83 नए कोरोना संक्रमितों में 40 कैदियों सहित कुल 52 संक्रमित व्यक्ति नीमकाथाना की सब जेल में पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3367 हो गई है। 377 व्यक्ति उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार को नीमकाथाना ब्लॉक में 49, सीकर शहर में सात एवं दांता, श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ, फतेहपुर व खण्डेला में पांच-पांच तथा कूदन में दो नए कोनोना से संक्रमित व्यक्ति पाए गए है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि गुरूवार को जिलेभर में 336 सेम्पल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुधीर महरिया स्मृति संस्थान व नेहरू युवा संस्थान के तत्वावधान में औद्योगिक क्षेत्र स्थित सामुदायिक केंद्र में गुरुवार को आयोजित किए गए प्लाज्मा डोनर स्क्रीनिंग एवं सैम्पल शिविर का जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी, पूर्व सांसद सुभाष महरिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार / पवन/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in