निर्भया स्क्वॉड टीम ने स्थापना दिवस पर निकाला फ्लैग मार्च
निर्भया स्क्वॉड टीम ने स्थापना दिवस पर निकाला फ्लैग मार्च

निर्भया स्क्वॉड टीम ने स्थापना दिवस पर निकाला फ्लैग मार्च

जयपुर, 24 सितम्बर (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने अपने स्थापना दिवस पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं धारा 144 की पालना के लिए जागरूकता अभियान के तहत फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को जागरूक किया। निर्भया स्क्वॉड टीम का सहयोग करने के लिए जयपुर वासियों का आभार जताया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्व में लगभग 50 मोटरसाइकिलों पर सवार 100 महिला पुलिस कर्मियों ने जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च एस एम एस स्टेडियम के सामने अमर जवान ज्योति से रवाना होकर सचिवालय, स्टेच्यू सर्किल, पांचबत्ती, अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, सुभाषचौक, जोरावरसिंह गेट, गलतागेट, सूरज पोल, रामगंज चौपड, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट,रामनिवास बाग,अल्बर्ट हाल होते हुए कमिश्नरेट पहुंचा। सभी महिला पुलिसकर्मि यों ने कोरोना से बचाव के लिए हाथों में श्लोगन लिखी पट्टिकाओं पर जागरूकता का संदेश दिया। निर्भया टीम ने अमर जवान ज्योति पर देश की सेवा करने की शपथ ली।अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। फ्लैग मार्च में पुलिस उपनिरीक्षक सुनीता चौधरी शामिल थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष 24 सितम्बर 2019 को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने महिला सुरक्षा के लिए जयपुर के कई स्कूलों एवं काॅलेजो की छात्राओं को प्रशिक्षण देकर आत्मरक्षा के गुर सिखाये और उनका मनोबल बढ़ाया। इसी प्रकार इस टीम ने कोरोना काल में बच्चों,गर्भवती महिलाओं, वृद्वों के हाल चाल पूछने एवं जरूरतमंदो की आवश्यक मदद करने का कार्य किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in