निर्धारित तिथि तक कार्यारंभ नहीं करने पर नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त
निर्धारित तिथि तक कार्यारंभ नहीं करने पर नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त

निर्धारित तिथि तक कार्यारंभ नहीं करने पर नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त

जयपुर, 13 नवम्बर(हि.स.)। संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने के बाद जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि तक कार्यारम्भ नहीं किया है उनकी नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। निदेशक, संस्कृत शिक्षा राजस्थान डॉ.दीरघराम रामस्नेही ने बताया कि राजस्थान लोकसेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के विभिन्न विषयों (संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान) में चयनित अभ्यर्थियों की प्राप्त अभिस्तावना के आधार पर दस्तावेज के सत्यापन उपरान्त निदेशालय के आदेश 10 अक्टूबर 2020(संस्कृत), 19 अक्टूबर 2020(गणित) एवं 20 अक्टूबर 2020 (विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान) द्वारा नियुक्ति प्रदान की गई थी। उन्होंने बताया कि नियुक्ति आदेशों में अंकित कार्यारम्भ हेतु निर्धारित तिथि तक कार्यारम्भ नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in