नियंत्रक महालेखा परीक्षक ने सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी
नियंत्रक महालेखा परीक्षक ने सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी

नियंत्रक महालेखा परीक्षक ने सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी

जयपुर,31 जुलाई(हि.स.)। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने राजस्थान सरकार के सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। अब यह रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जायेगी। इस रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लेखों और लेनेदेन के संबंध में नियंत्रक महालेखा परीक्षक की टिप्पणियां और आक्षेप शामिल हैं। संविधान के अनुच्छेद 151 के अनुसार नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को हर साल राज्य सरकार के लेखों के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होती है। यह लेखा परीक्षण संबंधित राज्य के महालेखाकार द्वारा नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के निर्देशन में किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in