निगम चुनाव में हार की आशंका से भयभीत हो मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे मुख्यमंत्री : पूनियां
निगम चुनाव में हार की आशंका से भयभीत हो मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे मुख्यमंत्री : पूनियां

निगम चुनाव में हार की आशंका से भयभीत हो मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे मुख्यमंत्री : पूनियां

जयपुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की हार की आशंका से भयभीत होकर एसीबी एवं सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे हैं। डॉ. पूनियां ने कहा कि जब भी कांग्रेस चुनाव में पिछड़ती है या इनकी सरकार पर संकट आता है तो गहलोत सरकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर येन-केन-प्रकरेण सत्ता में बने रहने के लिए एसओजी, एसीबी और सरकारी अमले का दुरूपयोग करते रहे हैं। निगम चुनावों में भी जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने के लिए आमादा हैं, जिसकी बानगी जयपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी के पति पर एसीबी में झूठा मुकदमा दर्ज करवाना है तो कोटा में निर्दलीय पार्षदों के घर पर पुलिस भेजकर उनके परिवारजनों को धमकाने से साफ झलकती है। डॉ. पूनियां ने एसीबी के सहारे बोर्ड बनाने के कांग्रेस षडयंत्र पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व में भी गहलोत सरकार विश्वास मत हासिल करने के लिए अपने ही उपमुख्यमंत्री एवं विधायकों पर राष्ट्रदोह जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बीटीपी के विधायकों को धमकाकर लोकतंत्र का अपमान कर चुकी है, लेकिन इन निगम चुनावों में जनता ने उनकी सत्ता लोलुपता को धत्ता बताते हुए भाजपा पर विश्वास जताया और जाति-धर्म के आधार पर किए गए परिसीमन के बाद भी कांग्रेस को जयपुर हैरिटेज, कोटा दक्षिण में बहुमत से दूर रखा एवं जयपुर ग्रेटर व मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर दक्षिण में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया, जो कि इस सरकार की नैतिक हार को परिलक्षित करती है। डॉ. पूनियां ने कहा कि अशोक गहलोत हमेशा से सत्ता में बने रहने के लिए कभी विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग करते हैं तो कभी ऐलिफेंट ट्रेडिंग करते हैं और गत वर्ष निगम चुनाव में अलवर, भरतपुर में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया। जयपुर में भी भाजपा के बोर्ड को नहीं बनने देने के लिए खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस का बोर्ड बनवाया। पूनियां ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के छह निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है, जिसको राजस्थान की जनता पहले ही तोड़ चुकी है और दो निगमों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत दे चुकी है एवं अन्य दो निगम जयपुर हैरिटेज व कोटा दक्षिण में भी जिस प्रकार कांग्रेस खेमे में भगदड़ मची है और अल्पसंख्यक समुदाय की नाराजगी सामने आई है उससे लगता है कि वहां पर भी भाजपा को निर्दलीयों सहित कांग्रेस के नाराज पार्षदों का समर्थन मिलेगा और भाजपा दोनों निगमों में भी अपना बोर्ड बनाने में सफल होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in