ना बाजरा होगा, ना पशुओं का चारा, फिर ठगा गया किसान बेचारा, कब होगा न्याय-  डॉ. पूनियां
ना बाजरा होगा, ना पशुओं का चारा, फिर ठगा गया किसान बेचारा, कब होगा न्याय- डॉ. पूनियां

ना बाजरा होगा, ना पशुओं का चारा, फिर ठगा गया किसान बेचारा, कब होगा न्याय- डॉ. पूनियां

जयपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुये कहा कि, 'राज्य के किसानों ने शिकायत की है, कि इस बार अशोक गहलोत सरकार के कृषि विभाग द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जो बीज़ वितरित किया गया, वो घटिया होने के कारण पनप नहीं सका, अब ना बाजरा होगा, ना पशुओं का चारा, फिर ठगा गया किसान बेचारा, कर्जा माफ़ी और बिजली माफ़ी और कब होगा न्याय ?' भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने वर्चुअल माध्यम से बांसवाड़ा एवं बीकानेर शहर के जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। डॉ. पूनियां ने संबोधित करते हुये कहा कि कोरोना एडवाइजरी का पालन करें और आग्रह कर आमजन से भी करवाएं, कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है तो ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा कार्य जारी रखें। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नकारात्मकता फैलाकर देश को अराजकता की ओर धकेल रही है, हमें सकारात्मक रूप से आक्रामक होकर लगातार कार्य करते रहना है और जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाना है। उन्होंने कहा कि, हमें संगठन की मजबूती के साथ-साथ रचनात्मक कार्य और जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखना चाहिए, आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थियों को केन्द्र सरकार के निर्णयों का लाभ देने के लिए क्रियान्वयन में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि, संगठन को हमेशा अजेय और अभेद्य बनाने के लिए निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है, जिसके लिये जनहित के मुद्दों पर बूथ स्तर तक जन-जागरण कर संगठन को मजबूती से खड़ा करना हमारा कर्तव्य है। दोनों जिलों की वर्चुअल बैठकों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, माधोराम चौधरी, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश आईटी संयोजक अविनाश जोशी एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। डॉ. पूनियां ने ट्वीट कर वरिष्ठ राजनेता रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि, सादगी की मिसाल बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन की सूचना से अत्यंत दुख हुआ। मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in