नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर चुनाव: प्रोटोकॉल की पालना के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीज भी कर सकेंगे मतदान
नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर चुनाव: प्रोटोकॉल की पालना के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीज भी कर सकेंगे मतदान

नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर चुनाव: प्रोटोकॉल की पालना के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीज भी कर सकेंगे मतदान

जयपुर, 27 अक्टूबर(हि.स.)। जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 में बिना रोग लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मतदाता भी पूरी सावधानी एवं प्रोटोकॉल के अनुसार मतदान कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये है। निर्देशानुसार मतदान से एक दिन पूर्व की कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं की सूचना संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं इस के लिए नियुक्त नोडल स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं की सूचना रिटर्निंग अधिकारी संबंधित मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। यदि मतदाता मतदान वाले दिन उसी निकाय की सीमा क्षेत्र में है तो संबंधित नोडल स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये मतदाता द्वारा मतदान किए जाने की इच्छा जानने के लिए अधीनस्थ स्वास्थ्यकर्मी को सम्पर्क करने के लिए निर्देशित करेंगे। सम्पर्क करने पर यदि कोरोना पॉजिटिव व मतदाता मतदान करने की इच्छा व्यक्त करता है तो संबंधित नोडल स्वास्थ्य अधिकारी संबंधित पीठासीन अधिकारी से सम्पर्क कर ऐसे व्यक्ति के मतदान के लिए समय निर्धारित कर पूरी व्यवस्था कराएंगे। ऐसे मतदाता द्वारा मतदान सबसे अन्त में करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में सभी प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी। मतदान दल के सभी सदस्य एवं मतदाता मतदान के समय पीपीई किट और ग्लब्स पहनकर रहेगें और सुरक्षा के समस्त नियमों की पालना करेंगे। कोरोना पॉजिटिव पाए गये मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही लगाये जाने एवं मतदाता रजिस्ट्रर में हस्ताक्षर या अंगूठा लगाने की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। लेकिन यदि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति यदि सरकारी या निजी अस्पताल या होम आइशोलेशन से हटाए जाने योग्य नहीं है तो ऐसे व्यक्ति द्वारा मतदान नहीं किया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in