नगर निगम चुनाव : नामांकन के अंतिम दिन फीका रहा माहौल
नगर निगम चुनाव : नामांकन के अंतिम दिन फीका रहा माहौल

नगर निगम चुनाव : नामांकन के अंतिम दिन फीका रहा माहौल

जयपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम चुनाव में दोपहर तीन बजे नामांकन का समय खत्म होते ही सभी केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। जो प्रत्याशी केंद्रों में पहले ही पहुंच गए थे, सिर्फ वे ही नामांकन कर पाए। नामांकन के अंतिम दिन माहौल फीका रहा। बिना ढोल नगाड़ों और लाव लश्कर के उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचे। पहले जहां एक-एक उम्मीदवार के साथ 200 समर्थक नामांकन करने पहुंचते थे, वहीं इस बार ऐसे नजारे गायब रहे। सभी केंद्रों पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा। जयपुर में दो निगम के 250 वार्डों के लिए नामांकन किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। नामांकन केंद्रों पर एक समय में एक उम्मीदवार और एक प्रस्तावक को प्रवेश दिया गया। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। नगर निगम हेरिटेज के 100 और जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए नामांकन भरे गए। करीब-करीब सभी केंद्रों पर कतार में लगाकर नामांकन भरवाया गया। नामांकन केंद्रों पर टोकन की भी व्यवस्था की गई है। जो उम्मीदवार नामांकन केंद्र पर समय से पहले पहुंच गया, उसे टोकन दिया गया। अगर किसी को नामांकन दाखिल करने में कोई समस्या हो तो उसके लिए हेल्प डेस्क भी लगवाई गई थी। इससे परिसर में ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हुई और कोरोना गाइडलाइन का पालन भी हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। बैरिकेडिंग करवा कर पार्किंग को बाहर ही रखा गया। पुलिस स्टॉफ के अलावा नगर निगम के वॉलंटियर भी व्यवस्थाओं में लगे रहे। इसके साथ ही सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई। मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in