नगर निगम ग्रेटर चुनाव कल:150 वार्ड में 686 प्रत्याशी आजमा रहे है अपना भाग्य
नगर निगम ग्रेटर चुनाव कल:150 वार्ड में 686 प्रत्याशी आजमा रहे है अपना भाग्य

नगर निगम ग्रेटर चुनाव कल:150 वार्ड में 686 प्रत्याशी आजमा रहे है अपना भाग्य

जयपुर, 31 अक्टूबर(हि.स.)। नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान रविवार सुबह साढे सात बजे शुरू होगा जो शाम साढे पांच बजे तक चलेगा। इस चुनाव में 12 लाख से ज्यादा मतदाता अपने क्षेत्र और शहर के विकास के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। उसके बाद 3 नवंबर को मतगणना और परिणाम जारी किए जाएंगे। दूसरे दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर में 150 वार्ड में 686 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे है है। सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए मत और समर्थन की अपील करते दिख रहे है। पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्रों के लिए रवाना शनिवार सुबह पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। मतदान केन्द्रों पर रवानगी से पहले इन सभी पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी गई। इसमें मतदान कैसे करवाने है,अगर ईवीएम मशीन खराब हो जाए तो उस स्थिति में क्या करना है आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई। 150 वार्डों पर वोटिंग के लिए बनाए 2048 मतदान केन्द्र जानकरी के मुताबिक ग्रेटर नगर निगम के 150 वार्डो में मतदान के लिए शहर में अलग—अलग स्थानों पर 2048 मतदान केन्द्र बनाए है। सबसे अधिक मतदान केन्द्र सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 294 बनाए है। ग्रेटर नगर निगम में झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, बगरू, मालवीय और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में आ रहे इन 150 वार्डों के 12 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,जिनका वोट 686 प्रत्याशी के भाग्या का फैसला करेंगा। निर्धारित स्थानों पर ही होना होगा खड़ा मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के लिए दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनाए गए हैं जहां मतदाताओं को खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा। हाथों को सेनेटाइज करने के बाद मतदाताओं को अंदर वोट डालने के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर स्काउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी के वोलेंटियर लगाए गए। कई निकायों पर दिव्यांगजनों को एवं उनके सहायकों को घर से लाने ले जाने के लिए भी परिवहन की व्यवस्था की गई है,जिससे हर दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। वहीं मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in