धारा 144 की पालना के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
धारा 144 की पालना के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

धारा 144 की पालना के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जयपुर,21 सितम्बर (हि.स.)। जयपुर शहर में कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने और धारा 144 की पालना के लिए सोमवार को पुलिस की ओर से एक बड़ा फ्लैग मार्च निकाला गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्वत के निर्देश पर फ्लैग मार्च मेंं 500 पुलिस जवान हथियारों के साथ 100 गाडिय़ों से जयपुर शहर में निकले। इस फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में धारा 144 एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी एडवाइजरी की पालना के लिए आमजन को जागरूक करना है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तुरंत अपनी जांच करवाये। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डाॅ रामेश्वर सिंह ने धारा 144 की पालना के लिए पुलिस के फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मि यों एवं वाहनों को रिजर्व पुलिस लाईन से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वाॅड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, थानाधिकारीगण एवं क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी,डीआरएफ, कमांडो, आरमोरर,अग्नि वर्षा, जेब्रा, वज्र वाहन एवं मोटरसाईकिलों सहित पुलिसकर्मी व वाहन शामिल थे। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वाॅड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने बताया कि सोमवार शाम तीन बजे पुलिस लाईन ग्राउण्ड से फ्लैग मार्च की शुरूआत हुई जो संजय सर्किल, चौमूं हाउस सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, जेडीए चौराहा, ओटीएस चौराहा, मालवीय नगर पुलिया, एसएल कट, जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास चौराहा, आश्रम मार्ग तिराहा टोंक रोड, दुर्गापुरा, गोपालपुरा पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, गांधी नगर मोड, रामबाग चौराहा, नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी.पाईंट, स्टेच्यू सर्किल, सेंटर जेवियर चौराहा, पांचबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, यादगार तिराहा, रामनिवास बाग चौराहा, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़, सूरजपोल गेट, गलतागेट चौराहा, खोल के हनुमानजी, धोबीघाट, रामगढ़ मोड, जोरावर सिंह गेट, सुभाष चौक, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया टी.पाईंट, न्यूगेट चौराहा, रामनिवास बाग चौराहा, अल्बर्ट हॉल के सामने,त्रिमूर्ति सर्किल, नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी.पाईंट, स्टेच्यू सर्किल, चौमू हाउस सर्किल, गोरमेंट प्रेस चौराहा, शालीमार तिराहा, संजय टर्न, विधायकपुरी थाने के सामने, पिंकसिटी पेट्रोल पम्प, खासाकोठी पुलिया, कलेक्ट्री सर्किल, चिंकारा केंटिन तिराहा, पानीपेच तिराहा, दूधमंडी चौराहा, पीतल फैक्ट्री चौराहा, संजय सर्किल से पुलिस लाईन आयुक्तालय जयपुर पहुंचा। फ्लैग मार्च में पुलिसकर्मियों ने हाथों में तख्तियों पर स्लोगन के रूप में धारा 144 की पालना एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए के लिए संदेश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in