देश विदेश के 4857 साइकिलिस्ट वर्चुअल मंच पर हुए शामिल
देश विदेश के 4857 साइकिलिस्ट वर्चुअल मंच पर हुए शामिल

देश विदेश के 4857 साइकिलिस्ट वर्चुअल मंच पर हुए शामिल

जयपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। पिंकसिटी में विश्व पर्यटन दिवस पर रविवार को करोना से बचाव और फिट रहने के प्रति जागरुकता के लिए वर्चुअल साइकिल रैली निकाली गई। इसमें देश विदेश के करीब 4857 साइकिलिस्ट अपने अपने घर से साइकिल पर सवार होकर, फुल एनर्जी के साथ वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर नजर आए, मौका था। ए.आर.एल रोटरी जयपुर साइक्लोथॉन के निदेशक, जयपुर रनर्स क्लब, मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस साल 5 देशों यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, यूएसए, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने 25 राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा आदि ने साइक्लोथॉन में भाग लिया व दुनिया भर में 4857 साइकिलिस्ट ने 2 किमी, 5 किमी, 10 किमी, 20 किमी, 30 किमी, 50 किमी और 100 किमी की 7 श्रेणियां में भागीदारी ली और देश के सबसे बड़ वर्चुअल साइकिलिंग इवेंट के रुप में ’ए.आर.एल रोटरी जयपुर साइक्लोथॉन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में शामिल किया गया हैं। दुनिया भर के प्रतिभागियों ने सुबह 4 बजे सूरज की पहली किरन के साथ ही साइकिल चलाना शुरू किया। रोटरी क्लब जयपुर सिटिज़न के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट राजस्थान और गुजरात के सभी क्लबों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और जिन जयपुर प्रतिभागियों के पास साइकिल नहीं थी, उन्हें जयपुर में स्थापित 18 स्थानों पर साइकिल उपलब्ध करवाई गई। डीआईजी-एसओजी, विकास कुमार कहा कि साइकिलिंग हमे जीवन में छह एफ प्रदान करती है- फिटनेस, लचीलापन, ताजी हवा, फंड-बचत, स्वतंत्रता और मज़ा। दार्शनिक दृष्टिकोण से साइकिलिंग हमे यह सिखाती है कि जीवन में संतुलन बनाये रखने के लिए सतत गतिशील रहना आवश्यक है। हमे यह भी सिखलाती है कि साइकिल के अगले-पिछले पहिये के दिशा और गति के तारतम्य की तरह ही जीवन में हर भाव युग्म में आता है- सुख-दुख, हर्ष- विषाद, दिन-रात, अच्छा-बुरा, अतः हमे निरपेक्ष भाव से स्थिरप्रज्ञ रहते हुए परिस्थितियो से सामंजस्य बिठाकर रखना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर / संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in