देर से टिकटों की घाषणा हमारी रणनीति का हिस्सा, दोनों निगमों में जीतेगी कांग्रेस -खाचरियावास
देर से टिकटों की घाषणा हमारी रणनीति का हिस्सा, दोनों निगमों में जीतेगी कांग्रेस -खाचरियावास

देर से टिकटों की घाषणा हमारी रणनीति का हिस्सा, दोनों निगमों में जीतेगी कांग्रेस -खाचरियावास

जयपुर, 19 अक्टूबर(हि.स.)। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाएं और विकास के मुददे पर कांग्रेस पार्टी जयपुर सहित प्रदेश के सभी निगम चुनाव में विजय हांसिल करेगी। खाचरियावास ने सोमवार को अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि पहली बार जयपुर के एक-एक वार्ड में 25 से 30 दावेदार थे, हजारों की संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी का टिकट कराते थे, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलता है। सभी कार्यकर्ताओं की राय और जनता की इच्छानुसार टिकट दिये गये हैं जो कार्यकर्ता टिकटों से वंचित रह गये हैं उन कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में प्रदेषभर में राजनीतिक नियुक्तियां देकर सम्मानित किया जायेगा। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संगठित है, हम एकजुट होकर गहलोत सरकार के कोरोना संकट में इन आठ माह में किये गये अच्छे कार्यों, जन कल्याणकारी कदम के दम पर मैदान में उतरे हैं। हमें भरोसा है कि जयपुर और प्रदेश की जनता वार्डों में हमें वोट देकर कडी से कडी जोड़ने का काम करेगी। आने वाले तीन वर्षों तक कांग्रेस की गहलोत सरकार रहेगी, ऐसे में वार्डों में जो कांग्रेस पार्षद जीतेगें वो सरकार की योजनाओं को और जनता की भावनाओं को अच्छे ढंग से पूरा कर पायेंगे। खाचरियावास ने कहा कि देर से जयपुर के दोनों निगमों के पार्षदों की टिकट की घोषणा करना हमारी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के बीच में गया है। सभी लोगों को कांग्रेस ओर से की 8 रुपये में भोजन, फ्री दवा व फ्री जांच योजना, छह करोड़ लोगों को गेंहू व दाल फ्री, कोरोना संकट में भी प्रदेश के किसी भी हिस्से में लगातार विकास कार्यों को जारी रखना, जयपुर मेंट्रो ट्रेन, एलीवेटेड रोड, घाट की गुणी टनल, नगर निगम द्वारा दिये गये लाखों पटटे, कच्ची बस्तियों का नियमन, जयपुर का आधुनिकीकरण करना कांग्रेस सरकार की देन है। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस जन समस्याओं का समाधान करके विकास करती है और भाजपा धर्म और जाति के नाम पर टकराव पैदा करके राजनीतिक उल्लू सीधा करती है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in