दस दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझायी पुलिस ने, एक गिरफ्तार
दस दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझायी पुलिस ने, एक गिरफ्तार

दस दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझायी पुलिस ने, एक गिरफ्तार

बीकानेर, 30 जून (हि.स.)। बीकानेर जिले के देशनोक थानाक्षेत्र के गांव सुरधना चौहानन में गत 20 जून को हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने महज दस दिन में सुलझाने की कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर के आरोपित लाभूराम नायक को बीकानेर में दबिश देकर मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के कारणों की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध संबंधों के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। सुरधना निवासी मांगीलाल मेघवाल की हत्या को लेकर दलित समाज में भारी रोष था। देशनोक थानाधिकारी अनोप सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष टीम ने मंगलवार को इस ब्लाइंड मर्डर के मुख्य सरगना लाभूराम पुत्र दुरजाराम नायक (62) निवासी किलचु पुलिस थाना नापासर को बीकानेर से गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की। साथ ही आरोपित के पास से मृतक मांगीलाल व स्वयं आरोपित का मोबाइल जब्त किया। पुलिस के गहन पूछताछ में आरोपित लाभूराम ने हत्या का जुर्म कबूल किया है। हत्या के कारण की जांच में मृतक मांगीलाल के आरोपित की पत्नी से अवैध संबंध की बात सामने आई है। पुलिस की विशेष टीम अन्य मुल्जिमों की भूमिका का भी गहनता से जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in