तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध नहीं हटाने पर विरोध
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध नहीं हटाने पर विरोध

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध नहीं हटाने पर विरोध

धौलपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आव्हान पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध नहीं हटाने का शिक्षक संघ शेखावत ने विरोध किया है। संगठन की ओर से स्थाई स्थानांतरण नीति लागू कर संस्कृत शिक्षा विभाग सहित सामान्य शिक्षा विभाग में सभी संवर्ग के शिक्षकों के स्थानांतरण करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजे गए हैं। संगठन के जिलामंत्री अविनाश अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने द्वितीय श्रेणी शिक्षकों से लेकर प्रधानाचार्य स्तर के शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटा दिया है। लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध नहीं हटाकर इनके साथ सौतेला व्यवहार किया है। जिससे प्रदेश के हजारों शिक्षकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। इसी क्रम में धौलपुर जिला शाखा की ओर से आज प्रांतव्यापी आह्वान पर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिए गए हैं। ज्ञापन एवं विरोध प्रदर्शन के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष विशाल गिरि गोस्वामी,यादवेन्द्र शर्मा, रामगोविन्द शर्मा, हरीसिंह राना,अरविन्द सिंह,बृजमोहन शर्मा, तेजसिंह, ईशाक खान आदि शिक्षक शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in