तिजारा कोविड केयर सेंटर से भागे लूट के आरोि‍पित को पुलिस ने पीपीई किट पहन हरियाणा से पकड़ा
तिजारा कोविड केयर सेंटर से भागे लूट के आरोि‍पित को पुलिस ने पीपीई किट पहन हरियाणा से पकड़ा

तिजारा कोविड केयर सेंटर से भागे लूट के आरोि‍पित को पुलिस ने पीपीई किट पहन हरियाणा से पकड़ा

अलवर, 22 सितम्बर (हि.स.)। तिजारा पुलिस ने कोविड केयर सेंटर से 19 सितम्बर की रात को भागे लूट के आरोपित इरफान को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। डीएसपी कुशाल सिंह ने बताया कि आरोपित इरफान के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उसका क्षेत्र के कोविड केयर सेेंटर पर उपचार चल रहा था। तभी मौका पाकर आरोपित वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया। जिसके बाद आरोपित के हरियाणा में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम में शामिल जवानों ने सर्तकता बरतते हुए पीपीई किट पहनकर उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपित को कड़ी सुरक्षा में भिवाड़ी कोविड सेंटर भेजा गया है। गौरतलब है कि घर में घुसकर करीब पांच लाख की लूट करने वाला शातिर बदमाश इरफान पुत्र राजमल निवासी हसनपुर पुलिस पर हमला कर भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित थाना चंदवाजी के दो करोड़ से भरे तांबा ट्रक लूट का भी वांछित अपराधी है, जो इस प्रकरण में भी सात माह से फरार चल रहा था। जानकारी के अनुसार लूट के आरोपितोंं को गिरफ्तार करने के लिए एसएचओ जितेंद्र सिंह के साथ टीम का गठन किया गया। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए बैगन हेड़ी गांव में 25 अगस्त को भी दबिश दी गयी थी, तब इरफान ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की औऱ भागने में सफल हो गया था। मुखबिर की सूचना पर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in