ताम्बरम हमसफर एक्सप्रेस जोधपुर स्टेशन से सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलेगी
ताम्बरम हमसफर एक्सप्रेस जोधपुर स्टेशन से सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलेगी

ताम्बरम हमसफर एक्सप्रेस जोधपुर स्टेशन से सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलेगी

जोधपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे ने भगत की कोठी स्टेशन से ताम्बरम के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 14815/16 ताम्बरम हमसफर एक्सप्रेस की संरचना में बड़ा बदलाव किया है। जीरो बेस्ड प्रणाली के अंतर्गत अब इस टे्रन को भगत की कोठी स्टेशन से चलाने की बजाए जोधपुर सिटी स्टेशन से चलाने का निर्णय किया है। साथ ही अब इस ट्रेन को हमसफर के रूप में ना चलकर सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलाने का भी फैसला किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे अपने क्षेत्र में विभिन्न ट्रेनों के 200 से अधिक ठहराव हटाने की तैयारी कर चुका है। इस मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन रेलवे बोर्ड से जोन के सभी मण्डलों में पैसेंजर व मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में करीब 206 ठहराव हटाने की अनुशंषा भी कर चुका है। हटाए गए ठहरावों में जोधपुर मण्डल की भी कई ट्रेनें शामिल हैं जिनमें जोधपुर मण्डल की मालाणी, जोधपुर-भोपाल, जोधपुर- सरायरोहिल्ला, गुवाहाटी व जोधपुर से अहमदाबाद की ट्रेनों सहित कई अन्य प्रमुख ट्रेनें शामिल है। रेलवे ट्रेनों के समय पर संचालन व गति के लिए जीरो बेस्ड प्रणाली अपनाने की तैयारी में है। जिसको रेलवे दिसंबर में जारी होने वाली नई समय सारणी में लागू करने का प्रयास कर रहा है। इसी कवायद में रेलवे ने देशभर में कई ट्रेनों को रद्द करने व कई ट्रेनों में ठहरावों को कम करने का फैसला किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in