तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच माइनस 1.5 पर माउंट सबसे ठंडा, बादलों की लुकाछिपी में छिपे सूर्यदेव
तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच माइनस 1.5 पर माउंट सबसे ठंडा, बादलों की लुकाछिपी में छिपे सूर्यदेव

तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच माइनस 1.5 पर माउंट सबसे ठंडा, बादलों की लुकाछिपी में छिपे सूर्यदेव

जयपुर, 20 दिसम्बर (हि. स.)। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद बदले राजस्थान के मौसम में सर्द हवा के बीच बादलों व सूर्यदेव की लुकाछिपी के खेल ने प्रदेशवासियों को तेज सर्दी का अहसास करवा रखा है। राज्य में पिछले 5 दिन से शीतलहर का दौर जारी है। न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव के बावजूद कई जिलों में रात तो रात, अब दिन में भी सर्दी का अहसास होने लगा है। बीती रात माउंट आबू माइनस में ही रहा, जबकि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में तापमान 10 डिग्री से ऊपर आ गया। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान पिछले तीन दिन से माइनस में ही बना हुआ है। रविवार को चूरू, जोबनेर और फतेहपुर में तापमान माइनस से बाहर आ गया। प्रदेश में रविवार को कई जिलों में सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे। इस दौरान सर्द हवा के सितम ने प्रदेशवासियों को दिन में ही जम्मू कश्मीर की वादियों सा अहसास करवा दिया। बीती रात माउंट आबू में -1.5, जयपुर जिले के जोबनेर में 1.6, सीकर जिले के फतेहपुर में 1.4, ऐरन रोड में करीब एक डिग्री की वृद्धि के साथ 5.8, सीकर में डेढ़ डिग्री की गिरावट के साथ 2, पिलानी में एक डिग्री की गिरावट के साथ 2, चूरू में तापमान माइनस 0.1 से बाहर 1.6 डिग्री पर आ गया। भीलवाड़ा में तापमान एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 2.8 डिग्री पर आ गया। जोबनेर में दो दिन पहले न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री था जो एक रात पहले 1.8 और बीती रात 1.6 डिग्री रहा। फतेहपुर में भी तापमान माइनस 0.8 डिग्री से बढक़र 1.4 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 21 दिसंबर से राज्य में शीतलहर से राहत मिलने के आसार हैं। प्रदेश में 21 से 23 दिसंबर तक झुंझनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in