ढंड डायबिटीज एसोसिएशन का अनूठा मेडिकल कैंप 22 नवंबर को
ढंड डायबिटीज एसोसिएशन का अनूठा मेडिकल कैंप 22 नवंबर को

ढंड डायबिटीज एसोसिएशन का अनूठा मेडिकल कैंप 22 नवंबर को

जयपुर, 21 नवम्बर(हि.स.)। कोरोना महामारी में डायबिटिक मरीजों के खतरे को देखते हुए ढंड डायबिटीज एसोसिएशन की ओर से एक अनूठा व मेगा मेडिकल कैंप आयोजित होने जा रहा है। आज देश-दुनिया के 100 स्थानों पर एक साथ, एक ही समय कोरोना महामारी की सभी गाइडलाइंस को पालना करते हुए यह मेडिकल कैंप आयोजित होगा। इस कैंप के संयोजक और ढंड डायबिटीज एसोसिएशन के डॉ. सुनील ढंड ने बताया कि दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और अन्य सभी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए हमने इस कैंप के लिए 100 से अधिक वॉलिंटियर्स को रोशनी मित्र बनाया है। रोशनी मित्र जहां-जहां रहते हैं, वहां अपने आस-पास के लोगों का उनके घर से ही ब्लड शुगर, बीपी और पल्स ऑक्सीमीटर के जरिए जांच करेंगे। ऑक्सीजन लेवल का पता करने व अगर किसी व्यक्ति में ऑक्सीजन की कमी दिखेगी तो उसे तुरंत चिकित्सीय परामर्श के लिए भेजा जाएगा। डॉ. सुनील ने बताया कि पहली बार इस तरह का डायबिटीज कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश में अपनी-अपनी जगहों से वॉलिंटियर्स लोगों का शुगर लेवल जांचेंगे। इसके लिए वॉलिंटियर्स को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ये वॉलिंटियर्स सुबह आठ बजे से अपना ब्लड शुगर टेस्ट किट लेकर अपने अपने एरिया से टेस्ट करके भेजेंगे और इसी के साथ इस अनूठे कैंप की शुरूआत हो जाएगी। ढंड डायबिटीज एसोसिएशन ने इस कैंप के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के लिए भी आवेदन किया है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन आलोक अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल कैंप के साथ शाम को पांच बजे ऑनलाइन डॉक्टर पैनल डिस्कशन आयोजित किया जा रहा है जिसमें डॉक्टर सुनील ढंड, डॉक्टर जितेंद्र मक्कड़ और डॉक्टर आर के सुरेखा लोगों को मधुमेह और से जुड़े कॉम्प्लिकेशंस के बारे में जानकारी देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in