डूंगरपुर उपद्रव: राज्य सरकार रही नाकाम, तुरंत बर्खास्त किया जाए सरकार को - भाजपा कमेटी
डूंगरपुर उपद्रव: राज्य सरकार रही नाकाम, तुरंत बर्खास्त किया जाए सरकार को - भाजपा कमेटी

डूंगरपुर उपद्रव: राज्य सरकार रही नाकाम, तुरंत बर्खास्त किया जाए सरकार को - भाजपा कमेटी

-भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन डूंगरपुर/उदयपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। जनजाति क्षेत्र में शिक्षक भर्ती के खाली रह गए अनारक्षित पदों को आरक्षित एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर पिछले दिनों डूंगरपुर-उदयपुर जिले में हुए उपद्रव को लेकर भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी ने प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में इस अराजकता के पीछे राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है और सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की गई है। साथ ही कुछ राजनीतिक पार्टियों व असामाजिक तत्वों को भी इस अंचल के आदिवासी युवाओं को उकसाने का आरोप लगाया है। इस उपद्रव में जनता और व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए शीघ्र विशेष पैकेज की घोषणा की मांग की है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कुछ राजनीतिक दल व कुछ धर्मान्तरण करने वाली संस्थाएं जनजाति समाज को हिन्दू धर्म से अलग करने का षड़यंत्र कर रही हैं, इन पर भी अंकुश की मांग की गई है। गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने डूंगरपुर उपद्रव की रिपोर्ट के लिए भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा व प्रदेश उपाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी को सदस्य बनाया गया था। तीनों ने सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और शाम को डूंगरपुर पहुंचने पर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अराजकता फैलाने वाले तत्वों को मोबाइल से ट्रेस कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष-कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in