ट्रेन में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिये आरपीएफ का ‘मेरी सहेली’ अभियान
ट्रेन में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिये आरपीएफ का ‘मेरी सहेली’ अभियान

ट्रेन में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिये आरपीएफ का ‘मेरी सहेली’ अभियान

जोधपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महिला रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिये रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ‘मेरी सहेली’ अभियान शुरु किया गया है। रेल मंत्रालय तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के निर्देशानुसार शुरु की जा रही इस पहल में ट्रेन में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये आरपीएफ की मेरी सहेली टीम का गठन किया गया है। मेरी सहेली टीम प्रारम्भिक रेलवे स्टेशन पर महिला से संपंर्क स्थापित करेगी तथा अपना मोबाइल नंबर शेयर करेगी। रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम महिला को रेल यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में, रेलवे सुरक्षा बल की हैल्पलाएन नम्बर 182 के संबंध में तथा आपात स्थिति में सम्पर्क किये जाने वाले नंबर के बारे में समझायेगी। इसके पश्चात् पूरी यात्रा के दौरान महिला यात्री सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रहेंगी। इस अभियान का उद्देश्य महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और सकारात्मकता अपनाते हुए अभियान शुरु किया गया है। महिला यात्रियों के सामने आने वाली या देखी जाने वाली सुरक्षा संबंधी किसी भी समस्या का प्रभावी ढंग से निराकरण किया जायेगा। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा संबंधी परेशानी आने पर मेरी सहेली की टीम तुरंत महिला के पास पहुंचेगी तथा महिला की मदद करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर रेल मंडल पर शुरुआत में गाड़ी संख्या 02386 जोधपुर – हावड़ा स्पेशल ट्रेन से की जा रही है । आर.पी. एफ. द्वारा अकेली यात्रा कर रही महिला यात्री का कोच संख्या तथा सीट संख्या मार्ग के सभी ठहरावों वाले रेलवे स्टेशनों की महिला सुरक्षा कर्मी तथा आर पी एफ पोस्ट को सूचित कर दिया जायेगा। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस अभियान में फीडबैक, सुझाव भी प्राप्त किये जायेंगे। जिनके पर विचार विमर्श करके इस अभियान को और भी प्रभावकारी बनाने का प्रयास किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in