झुंझुनू जिले में मिले 16 नये कोरोना पॉजिटिव केस
झुंझुनू जिले में मिले 16 नये कोरोना पॉजिटिव केस

झुंझुनू जिले में मिले 16 नये कोरोना पॉजिटिव केस

झुंझुनू, 07 अगस्त(हि.स.)। राजस्थान के झुंझुनू जिले में शुक्रवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें दो सुपर स्प्रेडर केस है। वहीं छह पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट पर्सन है। इसके अलावा सात वें लोग शामिल है जो बाहर विदेश से आए हैं। राजकीय बीडीके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि 3 सुपर स्प्रेडर जो पॉजिटिव मिले हैं। उनमें खेतड़ी कॉपर के 20 साल और 22 साल के दो युवक शामिल हैं। पूर्व संक्रमित के कांटेक्ट पर्सन में 6 पॉजिटिव मिले हैं उनमें नवलगढ़ के वार्ड नंबर 29 निवासी 48 साल की एक महिला, 22 साल का एक युवक, 38 साल का एक पुरुष तथा 36 साल की एक महिला के साथ टोडी गांव का 32 साल का एक युवक व मटाणा गांव का 29 साल का एक युवक शामिल है। वहीं खाड़ी देश से आए तोेखा का बास भगीना निवासी 22 साल का एक युवक, जयपहाड़ी निवासी 46 साल का व्यक्ति, भूतिया का बास निवासी 45 साल का एक व्यक्ति, बगड़ का 25 साल का एक युवक, पिलानी के वार्ड नंबर 9 का 30 साल का एक युवक, सोलाना गांव का 50 साल का एक व्यक्ति, झुंझुनू में पुरोहितों की ढाणी की 64 साल की एक वृद्धा कोरोना पॉजिटिव मिली है। नवलगढ़ के वार्ड नंबर 32 निवासी 45 साल का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिला है। आज 16 नये केस आने बाद झुंझुनू जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 645 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in