झुंझुनू जिले के 137 सरकारी स्कूलों को मिली फाइव स्टार रेटिंग
झुंझुनू जिले के 137 सरकारी स्कूलों को मिली फाइव स्टार रेटिंग

झुंझुनू जिले के 137 सरकारी स्कूलों को मिली फाइव स्टार रेटिंग

झुंझुनू, 25 अगस्त(हि.स.)। सरकारी स्कूलों की फाइव स्टार रेटिंग में झुंझुनू जिले की 137 सरकारी स्कूलों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही झुंझुनू जिला राजस्थान में चौथे स्थान पर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार ने बताया कि स्कूलों में नामांकन, परिणाम की गुणवत्ता, विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन, शिक्षण व्यवस्था को लेकर हर साल शिक्षा विभाग स्कूलों की रेटिंग जारी करता है। इनमें टॉप स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग मिलती है। इस बार जिले के 137 स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। इनमें नवलगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा 30 स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। इसके बाद झुंझुनू ब्लॉक में 25, अलसीसर में 19, उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ में 15 -15 स्चूलों को, खेतड़ी में 13, बुहाना में 11, चिड़ावा में 9 सरकारी स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। उन्होंने बताया कि गत वर्षों में जिले के सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए सभी ने मिलजुल कर पूरे प्रयास किए थे। 12वीं कक्षा की विज्ञान, कला और वाणिज्य में पिछले साल के मुकाबले इस बार परीक्षा परिणाम बढ़ा है। दसवीं कक्षा में टाप रहे सरकारी स्कूलों में भामाशाह ने सुधार के लिए काफी सहयोग दिया है। निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने नामांकन बढ़ाने पर निरंतर प्रयास किया है। जिसके चलते पिछले सत्र में नामांकन में बढ़ोत्तरी हुयी थी। सरकारी स्कूलों को मिलने वाली फाइव स्टार स्कूलों की रेटिंग में नागौर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। नागौर जिले की 172 स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। इसके बाद 159 स्कूलों के साथ सीकर दूसरे स्थान पर रहा है। 148 स्कूलों के साथ जोधपुर जिला तीसरे स्थान पर रहा है। 137 स्कूलों के साथ झुंझुनू जिला चौथे स्थान पर व 115 स्कूलों के साथ जयपुर जिला पांचवे स्थान पर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in