जोधपुर में प्लाज़्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे लोग
जोधपुर में प्लाज़्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे लोग

जोधपुर में प्लाज़्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे लोग

जोधपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। किसी गम्भीर मरीज़ की जान ख़तरे में पडऩे एवं इमरजेंसी खड़ी हो जाने के पश्चात रक्तदान करने हेतु डोनर ढूंढऩे की प्रणाली खिलाफ नियमित स्वैच्छिक रक्तदान की जागरूकता लाने वाले समूह जोधपुर ब्लड डोनर्स द्वारा अब यही फार्मूला प्लाज़्मा डोनेशन में भी अपनाया जा रहा है जिसके फलस्वरूप अब जोधपुर संभाग के गम्भीर कोरोना रोगियों को राहत स्वरुप प्लाज़्मा तुरंत उपलब्ध हो रहा है। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि जेबीडी टीम द्वारा निरंतर नए डोनर ढूंढऩे एवं उन्हें प्लाज़्मा डोनेशन हेतु मोटिवेट करने के साथ डोनर रिटेशन एवं ब्लड बैंक भरा रखने पर फोकस किया जा रहा है ताकि इमरजेंसी और किसी की जान मुश्किल में पडऩेे जैसे हालात खड़े ही ना हो। साथ ही मरीज़ को रेडी प्लाज़्मा के रूप में तुरंत राहत मिले। इसी विचारधारा को मूर्त रूप देते हुए समूह के कुलदीप सिंह खिची एवं रुपेश मेहता ने दूसरी बार एवं योगेश चौधरी ने तीसरी बार एमडीएम अस्पताल ब्लड बैंक में प्लाज़्मा डोनेट किया। डोनेशन प्रक्रिया में ब्लड बैंक तकनीशियन मोहम्मद तौसीफ़ एवं निर्मल ने सहयोग दिया। कोरोना को मात देने वाला व्यक्ति 28 दिन पश्चात् प्लाज़्मा दान कर सकता है। एक बार दान किए गए प्लाज़्मा से दो लोगों की जान बच सकती है। प्लाज़्मा दान करने से दानदाता को किसी भी तरह की कोई कमज़ोरी या कोई नुकसान नहीं होता। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in