जोधपुर जिले में 70 एमएम बारिश: बाड़मेर, जैसलमेर में भी अच्छी बारिश
जोधपुर जिले में 70 एमएम बारिश: बाड़मेर, जैसलमेर में भी अच्छी बारिश

जोधपुर जिले में 70 एमएम बारिश: बाड़मेर, जैसलमेर में भी अच्छी बारिश

जोधपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। भादवा में इंद्रदेव की मेहर बनी हुई है। दो दिन से हो रही बारिश से मौसम में पूर्णत: ठंडक घुल गई है। उमस करीबन खत्म हो गई है। पिछले 24 घंटों में जोधपुर जिले में 70 मिलीमीटर बारिश हुई है तो बाड़मेर जैसलमेर में 40- 40 मिलीमीटर बारिश हो गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मारवाड़ में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। कहीं कहीं पर अच्छी बारिश भी हो सकती है। मानसूनी टर्फ मारवाड़ पर बना हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर और इसके आस पास रात साढ़े आठ बजे से लेकर अब तक 10.5 मिलीमीटर पानी बरसा है तो उससे एक दिन पहले 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जयपुर केंद्र के अनुसार जोधपुर जिले में अब तक 70 मिलीमीटर पानी बरसा है। वहीं जैसलमेर में 40 , बाड़मेर में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है। बाड़मेर के सिणधरी में 30 मिलीमीटर बारिश हुई। गडरो रोड पर 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पाली शहर में भी 30 मिलीमीटर बारिश होना बताया गया है। जालोर सिरोही की रिपोर्ट फिलहाल मौसम विभाग उपलब्ध नहीं करवा सका है। भाद्रपक्ष मेें हो रही बारिश से किसानों के चेहरें भी अब खिले हुए है। वे खेतों में हल जोतने के साथ कई जगहों पर निदान कार्य भी होने लगा है। भाद्रपक्ष की तीज से ही मानसूनी टर्फ बनने से मारवाड़ में मेघ मेहरबान हो गए है। जोधपुर शहर में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चला। सडक़ें भीग गई तो घरों की छतों पर भी पानी जमा हो गया। खुशनुमा मौसम होने के साथ ठंडक घुली हुई है। उमस की मार भी करीबन खत्म हो गई है। आसमां में घने बादल छाए है। ऐसे में शाम तक फिर अच्छी बारिश की उम्मीद की जा सकती है। रिमझिम बारिश और लॉकडाउन के चलते शहर में लोगों ने आज अपने अपने घरों में रह कर ही बिताया और आनंद लिया। बाहर पिकनिक स्पॉट सूने ही रहे। लोगों ने घरों में अपने हिसाब से व्यंजन आदि बनाकर लुत्फ उठाया। घरों में कैद रहे लोगों ने ज्यादातर समय टीवी और मोबाइल पर बिताया तो कई ने रिमझिम बारिश का आनंद लिया। दोपहर में हल्की धूप खिलीं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in