जोधपुर कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रोविडेन्ट फंड से सेवानिवृत कार्मिकों की विधवाओं को देय अनुग्रह राशि में वृद्धि
जोधपुर कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रोविडेन्ट फंड से सेवानिवृत कार्मिकों की विधवाओं को देय अनुग्रह राशि में वृद्धि

जोधपुर कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रोविडेन्ट फंड से सेवानिवृत कार्मिकों की विधवाओं को देय अनुग्रह राशि में वृद्धि

जयपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रोविडेन्ट फंड से सेवानिवृत्त कार्मिकों की विधवाओं को देय अनुग्रह राशि में वृद्धि करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। उन्होंने इस संदर्भ में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार, उपभोक्ता सूचकांकों के अनुरूप महंगाई में वृद्धि के दृष्टिगत विधवाओं के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाने का यह निर्णय लिया गया है। अनुग्रह राशि में बढ़ोतरी से जोधपुर कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रोविडेन्ट फंड से सेवानिवृत्त कार्मिकों की 29 विधवाएं लाभांवित होंगी जिन्हें प्रतिमाह 917 रूपए अधिक का भुगतान किया जाएगा। इससे राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष 3.19 लाख रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in